बजाज चेतक इलेक्ट्रिक व्हीकल BAJAJ CHETAK ELECTRIC VEHICLE
बजाज चेतक की वापसी इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्चेड 1 - 1.15 LAKH
बजाज ने बजाज चेतक की वापसी इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में की हैं इसकी बुकिंग कम्पनी ने 15/01/2020 से सुरु कर दिया हैं इसे 2000 रुपये के साथ बुक किया जा सकता हैं कंपनी ने इसे पहले पुणे और बंगलौर में बेचेगी बाद में इसे पुरे भारत में
कंपनी द्वारा इसकी डिलीवरी फरवरी के अंत तक देगीं
डीलरशिप कंपनी इसे पुणे में 4 डीलर और बंगलोरे में 13 डीलर द्वारा बेचेगी
बैटरी
न्यू चेतक IP67 RATED 3 KWH LITHIUM-ION बैटरी विथ NCA सेल्स लगी हैं
इसे घर के नार्मल सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता हैं इसकी बैटरी को रिमूव नहीं किया जा सकता
इसमें दो ड्राइविंग मोड दिया गया हैं ECO और स्पोर्ट्स यह गाड़ी ECO मोड में 95 KM AND स्पोर्ट्स मोड में 85 KM का माइलेज देता हैं
चार्जिंग टाइम 15 AMP इलेक्ट्रिकल आउटलेट से 5 घंटा में फुल चार्ज किया जा सकता हैं
कंपनी का दावा है यह गाड़ी काम से काम मेंटेनेंस की जरुरत है इसका मेंटनेंस 12000 KM या 1 साल ( जो पहले हो )
वारंटी
कंपनी इस पर 3 साल या 50000 KM तक वारंटी दे रही है
Comments
Post a Comment